Dehradun : उत्तराखंड : कोरोना की रफ्तार थमी, 24 घंटे में 18 मामले, 570 पहुंचा ब्लैक फंगस का आंकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : कोरोना की रफ्तार थमी, 24 घंटे में 18 मामले, 570 पहुंचा ब्लैक फंगस का आंकड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 मामले सामने आए हैं, जबकि किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में आज 46 मरीज ठीक हुए हैं। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 463 रह गई है। प्रदेश में अब तक 3 लाख 42 हजार 392 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 3 लाख 28 हजार 522 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक प्रदेश में कुल 7,367 लोगों की जान जा चुकी है। आज 32,955 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।


वहीं, प्रदेश में आज ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के 2 मामले सामने आये हैं और 2 मरीज की मौत  हुई है। 1 मरीज स्वास्थ्य हुआ है। अब तक ब्लैक फंगस के कुल 570 मामले सामने आ चुके हैं। 247 ठीक हो चुके हैं। जबकि 128 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Share This Article