देहरादून: कोरोना के आंकड़े देशभर में तेजी से बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में भी कोरोना के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों में नए मामलों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कोरोना फिर से बेकाबू नजर आ रहा है। हालांकि कोरोना के मामले प्रदेशभर के कुछ जिलों को छोड़कर लगभग सभी जिलों में सामने आ रहे हैं, लेकिन राजधानी देहरादून और हरिद्वार में सबसे ज्यादा मामले आए हैं।
एक दिन पहले यानी बुधवार को प्रदेश में 293 नए मामले मिले। चार मरीजों की मौत भी हुई है। सबसे चिंताजनक स्थिति देहरादून ओर हरिद्वार जिले की है। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में 1765 मामले आए हैं, जिनमें 72 फीसद अकेले इन दो जनपदों से हैं। इन दो जनपद में हर दिन औसतन 181 मामले आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी और निजी लैब से 11354 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 11061 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 171 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 70 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इन दो जिलों में कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा है।