देहरादून: कोरोना मरीजों की मौत के मामले थमने लगे हैं, लेकिन संक्रमित मामले बढ़ रहे हैं। दो महीने बाद एक दिन में सबसे अधिक संक्रमित मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के भीतर 8 जिलों में 104 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 98552 हो गई है।
चमोली, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और चमोली को छोड़कर देहरादून में 36 हरिद्वार में 43, ऊधमसिंह नगर में 9, नैनीताल में 8, टिहरी 3, पौड़ी 1, उत्तरकाशी 1, जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98448 हो गई है।
71 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर 94533 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 894 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।