देहरादून: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के बढ़ते कहर के बीच पाबंदियों को दौर भी शुरू हो गया है। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए सख्ती से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। आज भी कोरोना के 2402 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना हर दिन नया रिकाॅर्ड बना रहा है। एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 13546 पहुंच गया है। कोरोना का कुल आंकड़ा 118646 पार पहुंच गया है।कोरोना से मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। आज 17 लोगों की मौत हो गई। अब तक कुल 1819 मौतें हो चुकी हैं।