Highlight : राहुल गांधी के बयान से गरमाई सियासत, समर्थन में उतरे उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राहुल गांधी के बयान से गरमाई सियासत, समर्थन में उतरे उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता

Yogita Bisht
2 Min Read
मालचंद का इस्तीफा Congress released second list of 43 candidates

राहुल गांधी के बयान से सियासत गरमा गई है। राहुल गांधी के समर्थन में अब उत्तराखंड कांग्रेस के दिग्गज नेता उतर गए हैं। नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड ने राहुल गांधी के समर्थन में बयान जारी किया है। इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी अपना बयान जारी किया है।

राहुल गांधी के बयान से गरमाई सियासत

राहुल गांधी के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड यशपाल आर्य ने बयान जारी कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने राहुल गांधी के वक्तव्य ओर मंतव्य को गलत तरीके से पेश किया है। बीजेपी देश में जाति और धर्म की राजनीति करती रही है और भाजपा हिंसा और नफरत फैलाती है।

राहुल गांधी ने भाजपा को किया बेनकाब

यशपाल आर्य ने कहा है कि राहुल गांधी ने संसद में भाजपा को पूरी तरह बेनकाब किया इसीलिए वो डरी हुई है। भारतीय जनता पार्टी चालें चल कर देश को गुमराह नहीं कर सकती है। हम अपने नेता राहुल गांधी के साथ मजबूती से खड़े हैं। भाजपा जो वक्तव्य को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है उसकी निंदा करते हैं।

राहुल गांधी का बयान काबिले तारीफ

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा है कि उन्होंने अपने भाषण से भाजपा और आरएसएस की कलई खालने का काम किया है। उन्होंने वास्तव में हिदुत्व क्या है और कौन असली हिंदू है ये समझाने का काम किया जो कि काबिले तारीफ है।

राहुल गांधी के बयान से हिल गई है बीजेपी और एनडीए सरकार

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भी राहुल गांधी का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बयान से पूरी बीजेपी और एनडीए सरकार हिल गई है। क्योंकि राहुल गांधी ने इस बयान के जरिए भाजपा और आरएसएस की नस को दबाने का काम किया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।