देहरादून: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वैक्सीन टीकाकरण की प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारे डाॅक्टर और अन्य हेल्थ वर्कर्स ने शानदार काम किया। उन्होंने कहा कि हमें कोरोना को लेकर अभी लापरवाह नहीं होना है। बल्कि कोरोना के खतरे का समझते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया को जारी रखना होगा।
सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरा डाॅक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स ने शानदार काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में डाॅक्टरों ने डायपरर्स पहनकर भी काम किया। ऐसे समर्पित लोगों की हमें इज्जत करनी चाहिए। उन लोगों के प्रति श्रद्धांजलि, जिन लोगों ने कोरोना से युद्ध में अपने प्राण गंवा दिए। इस दौरान उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन और लोगों के लिए मंगलकामना करते हुए शुभकामनाएं दीं।