- Advertisement -
हरिद्वार: कुंभ मेला 2021 के दौरान कोविड-19 जांच में हुई धांधली के मामले में जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने टेस्ट करने वाली संस्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नगर कोतवाली में कोरोना जांच करने वाली लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मई माह में भी कुंभ समाप्त होने के बावजूद सैंपल लिए जा रहे थे।
नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने आया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर वह नगर कोतवाली आए थे। बताया कि नगर कोतवाल राजेश शाह को तहरीर दी गयी है। बताया कि कोरोना जांच मामले में धांधली के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से तहरीर दी गयी है।
नगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुंभ मेले के दौरान कोरोना जांच करने वाली कोरोना जांच करने वाली कई संस्थाओं के खिलाफ तहरीर दी गई है, जिसमें बताया गया है कि इन संस्थाओं द्वारा फर्जी RT-PCR की रिपोर्ट बनाई गई थी के आधार पर संबंधित धाराओं में इन एजेंसियों के खिलाफ जिस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। कुंभ मेले के दौरान इस लैब के द्वारा ढाई लाख से करीब सवा लाख टेस्ट में गड़बड़ियां पाई गई हैं आरोप है कि बिना टेस्ट किए ही आधार और फोन नंबर ले कर लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखाई गई।