काशीपुर: पिछले दिनों पान वाले पर कार चढ़ाने का मामला अभी पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ कि अब एक और पान विक्रेता पर फायर झोंकने का मामला सामने आ गया। काशीपुर के बीच बाजार में एक बदमाश ने पान विक्रेता पर फायर झोंक दिया। अचानक की गई फायरिंग से पान विक्रेता बाल बाल बचा।
जानकारी के अनुसार यह मामला बीती देर रात का है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की तलाश में जुट गई। मोहल्ला अल्ली खां निवासी रइस अहमद पुत्र रफीक अहमद ने पुलिस को तहरीर दी है। उसमें बताया गया है कि कि वह मेन बाजार स्थित अपनी दुकान कलुआ पान भंडार पर बैठा था।
इस दौरान नबाब उर्फ कलुआ उसकी दुकान पर आया और उसे गालियां देने लगा। इसके बाद उसने तमंचा निकालकर उस पर फायर झोंक दिया। जिसमें वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद लोगों के सामने आने के बाद वो उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।