- Advertisement -
हल्द्वानी: विधानसभा चुनावों से पहले दलबदल की राजनीति शुरू हो जाती है कुछ समय से चर्चा चल रही है कि 2016 में भाजपा में गए नेता अब कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। वही इस पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविन्द सिंह कुंजवाल ने इशारों-इशारों में कहा कि जल्द भाजपा छोड़कर कई नेता कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जो सच्चा कांग्रेसी रहा है वो वापस आ सकता है उन्होंने कहा कि समय आ रहा है और जल्द कुछ नया देखने को मिलेगा, आपको बता दे की आने वाले कुछ हफ्तों में प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव हो सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी कुछ दिनों पहले इस तरह का बयान दिया था की सच्चे कांग्रेसी दोबारा पार्टी में वापसी कर सकते हैं और अब उनके सबसे खास कहे जाने वाले कुंजवाल ने भी इस बात के संकेत दिए है।
इससे पहले हरीश रावत ने भी कहा था कि कुछ लोग वापस आना चाहते हैं। गोविंद सिंह कुंजवाल ने हरीश रावत की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कुछ अच्छा होने वाला है। जल्द लोगों को कुछ नया देखने को मिलेगा। अब वक्त आ रहा है। बहुत जल्द सब सामने आ जाएगा।