रूड़की में गाल इंजिनियरिंग ग्रुप में तैनात अल्मोड़ा निवासी सूबेदार मेजर का निधन हो गया था। आज सोमवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव लाया गया जहां पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैत्रक गांव कपिलेश्वर में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान लोगों का सैलाब उमड़ा। लोगों की आंखे नम थी।परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था। आपको बता दे कि गंभीर बीमारी से जूझ रहे सूबेदार मेजर दिलीप सिंह नैनवाल की रविवार को इलाज के दौरान निधन हो गया था।
वहीं आज सोमवार को शहीद दिलीप सिंह नैनवाल की अल्मोड़ा बटालियन के जवानों ने पूरे सैन्य सम्मान के अंत्येष्टि की। सूबेदार मेजर को भावभीनी अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की गई। फायर कर दिवंगत सैनिक के प्रति उच्च स्तर का सम्मान दर्शाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा।परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। सूबेदार मेजर दिलीप सिंह नैनवाल युवाओं के लिए मिसाल एवं प्रेरणा के पात्र थे।