देहरादून: राज्य को आज पहला महिला कमांडो दस्ता मिल गया है, जिसमें 22 महिला कमांडो को शामिल किया गया है। ये महिला कमांडो एटीएम का हस्सिा बनेंगी। इनकी पहली तैनात हरिद्वार कुंभ में की जा रही है। महिला कमांडो को पुलिस का हिस्सा बनने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुशी जाहिर की है।
उन्होंने महिला कमांडो दस्ते को एटीएम में शामिल किया। कड़े प्रशिक्षण के बाद इन महिला कमांडो को हरिद्वार कुंभ में तैनात किया जाना है। स्मार्ट पुलिसिंग की ओर बढ़ती चीता पुलिस भी अब पहले स्जादा स्मार्ट, तेज और ताकतवर होगी। 148 चीता पुलिस जवानों को हाईटेक किया गया है। उनको बेहतरीन उपकरण दिए गए हैं।