देहरादून: राज्य में कोरोना के नए मामलों से अधिक अब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, जो राज्य के लिए राहत की खबर है। मरीजों के जल्द रिकवर होने से रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़कर 93.20 पहुंच गया है।
राज्य में आज कोरोना के 227 नए मामले सामने आए, जबकि 380 लोग ठीक होकर घर गए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 3515 रह गई है। कोरोना से आज पांच लोगों की मौत हुई है। मौत का आंकड़ा 1549 पहुंच गया है। कोरोना मरीजों की कुल संख्या 92593 पहुंच गई है। जबकि अब तक 86298 जोग ठीक हो चुके हैं।