देहरादून: कोरोना के आंकड़ों में एक दिन की कमी के बाद हल्का उछाल आया है। एक दिन पहले 395 नए मामले आए थे। जबकि आज 546 नए मामले आए हैं। राहत की बात यह है कि आज कोरोना से मौत के मामले कम आए है। आज 13 लोगों की मौत हो गई। राज्य में 11885 एक्टिव मामले आए हैं। आज 2717 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए हैं।
अल्मोड़ा 43
बागेश्वर 13
चमोली 23
चम्पावत 13
देहरादून 136
हरिद्वार 69
नैनीताल 56
पौड़ी 07
पिथौरागढ़ 88
रुद्रप्रयाग 16
टिहरी 33
उधमसिंह नगर 41
उत्तरकाशी 08