Dehradun : उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह 5 बजे खुलना था ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, अब तक नहीं खुला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड ब्रेकिंग: सुबह 5 बजे खुलना था ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, अब तक नहीं खुला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

ऋषिकेश: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग-कौड़ियाला के बीच तोताघाटी क्षेत्र में हाईवे कज शाम 6 बजे से बंद है। निर्माण कार्य के चलते मार्ग को बंद किया गया था। अधिकारियों ने कहा था कि सुबह पांच बजे तक मार्ग को खोल दिया जाएगा, लेकिन हाईवे अब तक नहीं खुल पाया है। सुबह से ही वाहनों कतारें लगी रही, जिस कारण अब ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। वाहन कीर्तिनगर-पीपलडाली-चंबा-खाड़ी-नरेंद्रनगर-ऋषिकेश मोटर मार्ग से आवाजाही करेंगे। निर्माण कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही पूर्व रूप से बंद रहने का यह आदेश 12 मार्च से 31 मार्च तक बीस दिन के लिए प्रभावी रहेगा।

कौड़ियाला से तोताघाटी के बीच पहाड़ कटान का काम पीडब्लूडी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के लिए चुनौती बना हुआ है। इस पैच में सड़क सुधारीकरण के लिए पीडब्लूडी की ओर से कई बार यातायात बंदी (क्लोजर) ली गई, लेकिन काम नहीं निपटा। लंबी इंतजारी के बाद अक्तूबर 2020 में सिर्फ छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल हो पाई। इसके बाद 23 दिसंबर को बस संचालन की अनुमति मिली, लेकिन मालवाहक वाहनों को अनुमति नहीं मिली। इसके अलावा जिला प्रशासन टिहरी ने शाम 6 से सुबह 5 बजे तक इस पैच में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रुप से प्रतिबंधित रखी थी।

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट ने कीर्तिनगर/देवप्रयाग/मुनी की रेती थानों को पत्र भेजते हुए शाम 6 से सुबह 5 बजे तक वाहनों का आवागमन पूर्ण रुप से प्रतिबंधित करने के निर्देश जारी किए हैं। कीर्तिनगर एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने बताया कि तोताघाटी क्षेत्र (किमी 267-269) में निर्माण कार्य चल रहा है। वाहनों के लगातार चलने से काम प्रभावित हो रहा है। पीडब्लूडी ने अवगत कराया है कि यदि रात के वक्त वाहन नहीं चले, तो दिन-रात काम कर 31 मार्च तक काम निपटा दिया जाएगा।

Share This Article