लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी गांव के जंगलों में बीते 3 दिन पहले 19 वर्षीय युवती का शव पुलिस ने बरामद किया था, जिसका खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किया है। बीते मंगलवार को खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी गांव की 19 वर्षीय युवती चारा लेने के लिए गई थी, लेकिन देर रात तक भी घर नहीं लौटी। परिजनों ने इधर-उधर तलाश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
अगले दिन बुधवार सुबह ग्रामीणों को युवती का शव जंगल में झाड़ियों में बरामद हुआ था। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की युवती के चचेरे भाई ने शराब के नशे में युवती से रेप किया और फिर किसी को पता ना चले। ओमप्रकाश ने गला दबाकर उसकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।