देहरादून: राज्य के तीन जिलों देहरादून में 17, हरिद्वार 11 और नैनीताल में 14 मामले सामने आए हैं। इन तीन जिलों के अलावा टिहरी और रुद्रप्रयाग जिलों में भी एक-एक मामले सामने आए हैं। कुलमिलाकर प्रदेश के 8 जिलों में आज भी नया मामला नहीं आया है।
कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। राज्य में आज कोरोना के 44 नए मामले आए हैं। जबकि 53 लोग ठीक होकर अस्पतालों से अपने घर गए हैं। आज एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। राज्य में अब तक 1683 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। कोरोना की कुल आंकड़ा 96964 पहुंच गया है। जबकि 93309 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब 548 एक्टिव केस रहे गए हैं।