देहरादून: राज्य में कोरोना के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। लगातार मामले कम होने से लोगों के साथ ही सरकार को भी राहत मिल रही है। हालांकि सरकार कोरोना के नियमों को लेकर गंभीर है। आज राज्य में 13 जिलों में केवल पांच जिलों में कोरोना के मामले आए हैं। पांच जिलों 54 मामले आए हैं।
राज्य में कोरोना का आंकड़ा 96820 पहुंच गया हैै। 93061 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज कोरोना के 54 नए केस आए। जबकि एक मरीज ठीक हुआ है। मौत के मामलों में भी राहत मिली है। आज एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। रिकवरी रेट 96.12 प्रतिशत हो गया है।