यूक्रेन पर रुस का हमला जारी है जिसमे शहर तबाह हो गए हैं. सैनिकों समेत कई लोगों की मौत हो गई है। लोग बंकरों में छुपे हुए हैं. जान बचाने के लिए लोग बॉर्डरों की ओर और इधर उधर भाग रहे हैं। बीते दिन कर्नाटक के छात्र की मौत के बाद भारत की टेंशन और बढ़ गई है. छात्रों को जल्द से जल्द उत्तराखंड लाने की कवायद जारी है।
वहीं बड़े हमले के बाद से यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं के परिजन बहुत परेशान हो गए हैं. सरकार ने गंगा ऑपरेशन चलाया है जिसके जरिए बच्चों को वापस वतन लाया जा रहा है। लेकिन इस बीच टेंशन ये है कि उधम सिंह नगर के 54 में से 32 छात्र ऐसे हैं जिनके मोबाइल बंद है और उनसे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है और ना ही उनकी लोकेशन ट्रेस हो पा रही है। उनके परिजनों की भी उनसे बात नहीं पाई है जिससे वो परेशान हो गएं हैं.
वहीं इसी के साथ 22 छात्र ऐसे हैं जिन्हें भारतीय दूतावास ने ट्रेस कर लिया है। 32 छात्र ऐसे हैं जिनको भारतीय दूतावास ट्रेस करने में जुटा है। किच्छा एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि 32 छात्रों की लोकेशन ट्रेस होते ही आपदा कंट्रोल रूम में इसकी सूचना मिल जाएगी।