Chamoli : उत्तराखंड Breaking : कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की मां की हत्या, गिरफ्तार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड breaking : कलयुगी बेटे ने डंडे से पीट-पीटकर की मां की हत्या, गिरफ्तार

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

चमोली : कलयुगी बेटे ने अपनी जन्म देने वाली मां को डंडे से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया. ये जिसने भी सुना उसका दिल दहल गया और मन में एक ही सवाल आया कि आखिर कोई मां के साथ ऐसा कर सकता है। जो मां 9 महीने बच्चे को पेट में पालकर इस दुनिया में लाती है। उसे हर सुख सुविधा देती है। लाड प्यार करती है वो बच्चा कैसे मां की हत्या कर सकता है।

बता दें कि मामला चमोली के देवाल विकासखंड का है जहां दिल दहला देनी वाली शर्मनाक घटना की खबर सामने आई। बता दें कि मानमती गांव के एक युवक ने अपनी मां को डंडे से पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।राजस्व पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

मिली जानकारी के अनुसार मानमती गांव का रहने वाले कलम राम (27)  की बीती शाम अपनी मां चंपा देवी के साथ बहस हो गई थी। मां ने उसे समझाया तो कलम राम को गुस्सा आया और उसने मां को डंडे से पीटा। आरोपी ने अपनी मां को डंडे से इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद कलम राम घर से फरार हो गया। शनिवार को राजस्व पुलिस ने कलम राम को लौसरी गांव के पास से दबोचा लिया। नायब तहसीलदार अर्जुन बिष्ट ने बताया कि कलम राम के भाई की पत्नी उर्मिला देवी की ओर से दी गई तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share This Article