- Advertisement -
हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार पर चले गए है। डॉक्टरों ने मांगों पर जल्द ठोस कार्यवाही ना होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी भी दी है। इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनके अधिकतर साथी कोविड में भी ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन, सरकार उनका मानदेय बढ़ाने को तैयार नही है।
इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि उनकी मांग जायज है और पूरे देश में उनका मानदेय सबसे कम है। लिहाजा आज की परिस्थिति और मामले की गंभीरता को देखते हुए उनकी मांग को सरकार को तुरंत मान लेना चाहिए।
यदि उनकी मांगे सरकार नहीं मानती तो वह भूख हड़ताल पर चले जाएंगे, क्योंकि देश भर में सभी इंटर्न डॉक्टर बराबर काम करते हैं तो उनका मानदेय भी बराबर होना चाहिए, सभी इंटर डॉक्टरों ने आज मेडिकल कॉलेज परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर सरकार से जल्द मांग पूरी करने की अपील की।