देहरादून: उत्तराखंड में तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने के बाद से ही अब लगातार उनकी कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री बनेगा, इस बात को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही है। केंद्रीय नेतृत्व भी इसको लेकर मंथन कर चुका है। बताया जा रहा है कि नाम भी तय हो चुके हैं। बस नामों का ऐलान और शपथ ग्रहण होना बाकी रह गया है।
माना जा रहा है कि बिशन सिंह चुफाल, चंद्रा पंत, रीतू खंडूरी और बंशीधर भगत को मंत्री बनाया जा सकता है। खबर उत्तराखंड को मिली जानकारी के अनुसार पुराना मंत्री ड्राप नहीं किया जाएगा। हालांकि उनके विभागों में बदलाव किया जा सकता है। मंत्री बनने को लेकर विधायक केंद्रीय नेतृत्व से खुद को मंत्री बनाने की जुगत में जुटे हुए थे।
लाॅबिंग में जुटे विधायकों ने पूरा जोर लगाया। मीडिया में मुन्ना सिंह चैहान, गणेश जोशी, यतीश्वरा नंद, ऊधमसिंह नगर जिले से राजेश शुक्ला को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। हालांकि यह साफ नहीं है कि इनको कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा या फिर राज्य मंत्री बनाया जाता है।