देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के आज 154 मामले सामने आए हैं। आज 187 मामले सामने आए हैं। एक्टिम मामलों की संख्या घटकर अब केेवल 2510 रह गई है। रिकवरी रेट बढ़कर 94.30 प्रतिशत हो गया है। इस तरह से पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट आई है।
राज्य में कोरोना के मामलों में तेजी से कमी आने के कारण सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि यह पता नहीं चल पा रहा है कि मामले कम क्यों आ रहे हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा 94324 पहुंच गया है। 88948 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। कोरोना से आज 3 लोगों की मौत हो गई। अब तक कोरोना से 1596 लोगों की जानें जा चुकी हैं।