अल्मोड़ा: मानसून का असर भले ही पहले न दिखा हो, लेकिन आज हुई बारिश के बाद प्रदेशभर से घटनाओं की ख़बरें आ रही हैं। अल्मोड़ा से सल्ट में NH-121 मरचूला के पास रामगंगा का बहाव तेज होने से पिता-पुत्र उसमें बह गए। दोनों का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों ने बताया की रविवार को 1 बजे मुरादाबाद निवासी लोग मरचूला के पास नहाने गए थे।
इस बीच रामगंगा नदी का बहाव एकदम बढ़ गया। कुछ लोग नदी में फस गए। कुछ लोग किसी तरह तेज बहाव से बच कर बहार आ गए। लेकिन एक पिता और पुत्र नदी में ही फस गए। बताया यह भी जाता है कि रस्सी टूटने से दोनों बह गए।
जानकारी के अनुसार दोनों मुरादाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं और यहां घूमने आये थे। सल्ट थानाध्यक्ष धीरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस रेस्क्यू टीम दोनों को खोजने में जुटी हुई है। भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा। इस दौरान जहां कपकोट में मकान पर मलबा गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी।