उधमसिंह नगर : गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात नेशनल हेल्थ मिशन के तहत काम कर रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों ने 9 जून तक होम आइसोलेशन में जाने का निर्णय लिया है। कोरोना काल में इस तरह डॉक्टर और कर्मचारियों का काम से जाना लोगों के लिए परेशानी खड़ा कर रहा है।
डॉ उपेंद्र रावत ने बताया कि वह सभी प्रदेश कार्यकारिणी के आदेश के बाद 9 जून तक होम आइसोलेशन में जा रहे हैं जिससे कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्य बाधित रहेंगे। कहा कि जनता को इससे परेशानी उठानी पड़ रही है लेकिन इसकी जिम्मेदार राज्य सरकार है। डॉक्टर का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को माना नही जाता और लिखित आदेश हमारी मांगों से संबंधित नहीं आ जाते तब तक हम लोग होम आइसोलेशन में रहेंगे।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की एक अन्य कर्मचारी किरण ने बताया कि वह सभी जनता की सेवा पूर्व में भी कर रहे हैं लेकिन उनके साथ अन्याय हो रहा है। कहा कि सरकार हमारी मांगे नहीं मान रही है इसलिए मजबूरन उन्हे होम आइसोलेशन में जाना पड़ रहा है। इसकी सारी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।