देहरादून: उत्तराखंड में नए सीएम के रूप में पुष्कर सिंह धामी के नाम ऐलान होने के साथ ही भाजपा के बई बड़े नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। लगातार वरिष्ठ नेताओं को मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच धन सिंह रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। बसकुछ ठीक चल रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विधायक और नेता पार्टी हाईकमान के फैसले से खुश हैं।
- Advertisement -
धन सिंह रावत ने यह भी कहा कि पुष्कर सिंह धामी के साथ मिलकर सभी नेता राज्य में विकास के लिए काम करेंगे और 2022 के चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़े जाएंगे। उन्होंने सरकार को फिर रिपीट करने का दावा भी किया। हालांकि, जब पत्रकारों ने उनसे नाराजगी को लेकर सवाल किए और यशपाल आर्य के घर पहुंचने का कारण पूछा तो वो बगैर कुछ कहे वहां से चले गए। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ तो गड़बड़ है।