हरिद्वार: बीएचईएल क्षेत्र में एक स्कूटी में सांप मिलने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ब्लैक कलर की स्कूटी से खतरनाक कोबरा सांप को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि जब भेल क्षेत्र में स्कूटी चालक को स्कूटी में आगे की ओर से कोई सांप होने का आभास हुआ। इसके बाद उन्होंने सावधानी से चेक किया तो अंदर खतरनाक कोबरा सांप नजर आया, जिससे उनके होश उड़ गए।
पिछले दिनों रामनगर का भी एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उसमें एक कोबरा सांप बाइक की सीट के अंदर जाकर बैठ गया था। चलती हुई बाइक में बाइक सवार जैसे ही सांप का पता चला, उसने तुरंत बाइक रोक दी थी और लोगों की मदद से कोबरा सांप को बाहर निकाला था। गनीतम रही कि दोनों ही मामलों में बाइक और स्कूटी सवार सुरक्षित रहे।