देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मामले कम होने के बजाय और तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन नए मामलों को रिकाॅर्ड बन रहा है। बीते रोज कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 12484 मामले सामने आए हैं। कोरोना कुल आंकड़ा 116244 पहुंच गया है।
कोरोना की चपेट में आम से लेकर खास लोग तक सभी हैं। ताजा मामला कैंट क्षेत्र का है। जहां विधायक हरबंस कपूरी की पत्नी कोरोना पाॅजिटिव पाई हैं। उनको आइसोलेट करा दिया गया है। साथ ही परिवार के अन्य लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। कल ही कोरोना के 2220 मामले सामने आए थे, जो अब तक के सबसे ज्यादा हैं।