देहरादून: मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी आज शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे। कल उनकी मुलाकाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। साथ ही अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी सीएम मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे केंद्रीय मंत्रियों से राज्य की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा भी करेंगे।
हाईकमान ने उत्तराखंड में पहले पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाकर तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाया था और उसके बाद पुष्कर सिंह धामी को नया सीएम बनाया गया है। शपथ ग्रहण और अन्य व्यस्तताओं के चलते अब तक दिल्ली में आलाकमान के नेताओं से मुलाकात के लिए नहीं जा पाए थे।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी कार्यक्रम के अनुसार कल उनकी मुलाकाम पीएम नरेंद्र मोदी से होगी। उसके बाद अन्य मंत्रियों के साथ भी मुलाकात करेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी अगले छह महीने का प्लान भी साथ लेकर जाएंगे। दौरे के दौरान जहां वो पीएम मोदी और संगठन का सीएम बनाने के लिए आभार जताएंगे। वहीं, विकास योजनाओं पर भी चर्चा करेंगे।