हल्द्वानी: हल्द्वानी में होटल में युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। आत्महत्या के इस मामले से शहर में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार युवक भीमताल का है और उसने सल्फाश खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
भीमताल निवासी पंकज शर्मा किसी काम से हल्द्वानी आया था। सोमवार की सुबह पंकज ने यहां पहुंचकर मुखानी के एक होटल में कमरा लिया। रात को जब कर्मचारी उसे खाना देने गए तो दरवाजा नहीं खुला। सुबह फिर से कर्मचारी उसके दरवाजे पर जाकर खटखटाने लगे, तब भी अंदर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।
मुखानी पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ दिया। जैसे ही कमरे के अंदर प्रवेश किया तो सबके होश उड़ गए। कमरे के अंदर पंकज शर्मा का शव पड़ा हुआ था। वहीं बेड पर उसके बाजू से सल्फाश की गोलियां और एक डिब्बा भी बरामद हुआ है। युवक के कपड़ों और सामान की छानबीन की गई तो उसका पहचान पत्र मिला। उसकी पहचान भीमताल निवासी पंकज शर्मा के रूप में हुई है।