देहरादून: मंत्रियों के विभाग बंटवार के बाद तीरथ सरकार की पहली कैबिनेट आज शाम को सचिवालय में शाम साढ़े पांच बजे होगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड, गैरसैंण कमीश्नरी से लेकर कुछ अन्य बड़े और महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है।
इस कैबिनेट पर इसलिए भी लोगों की नजर है। क्योंकि यह तीरथ सिंह रावत के सीएम बनने और मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होने के बाद की पहली बैठक है। खुद सीएम और मंत्रियों का ऐसा प्रयास होगा कि जनता से जुड़े बड़े फैसले हों, जिससे वो 2022 के लिए चुनावी माहौल तैयार कर सकें।
सरकार का हर कदम अब चुनावी मोड़ के हिसाब से तय होगा और उसी के अनुरूप ही फैसले भी लिए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न विभागों की सेवा नियमावली से जुड़े प्रस्ताव भी कैबिनेट में आ सकते हैं। पहले यह बैठक बुधवार को ही होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दी गई थी।