- Advertisement -
देहरादून: कोवैक्सीन की कमी लगातार बनी हुई है। हालांकि राज्य को वैक्सीन की डोज लगातार मिल रही है, लेकिन अब भी वैक्सीन पर्याप्त नहीं हैं। इसको देखते हुए इसकी पहली खुराक पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल पहली खुराक ले चुके लोगों को ही दूसरी खुराक लगाई जाएगी। 18-44 आयु वर्ग के लिए शहर में पांच केंद्र बनाए गए हैं। जहां शनिवार को 750 व्यक्तियों को कोवैक्सीन की दूसरी खुराक दी जाएगी।
राज्य में 18-44 आयु वर्ग का टीकाकरण दस मई को शुरू हुआ था। अब तक राज्य में इस आयु वर्ग के चार लाख 64 हजार 837 व्यक्तियों को टीके लग चुके हैं। कुछ दिन पहले वैक्सीन की कमी के कारण इस आयु वर्ग का टीकाकरण ठप हो गया था। टीकाकरण तो दोबारा शुरू हो गया है, मगर शुरुआती चरण में कोवैक्सीन लगवा चुके युवा दूसरी खुराक के लिए परेशान हो रहे हैं। कोवैक्सीन की दूसरी खुराक 28 से 42 दिन के बीच लगती है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव दीक्षित का कहना है कि जिन्हें पहली खुराक लगी है, उन्हें दूसरी खुराक लगाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए व्यवस्था बना दी गई है। जिले में कोवैक्सीन की 29 हजार खुराक उपलब्ध हैं। अभी सिर्फ कोवैक्सीन की दूसरी खुराक ही लगाई जाएगी। पहली खुराक अगले कुछ वक्त तक बंद रहेगी। दूसरी खुराक के लिए युवा कोविन पोर्टल पर स्लाट बुक करा सकते हैं।