हल्द्वानी: कोरोना के मामले जैसे-जैसे बढ़ते जा रहे हैं। बजार में दवा, ऑक्सिमीटर, ऑक्सीजन और अन्य दवाओं की भी कमी होने लगी है। इसको लेकर प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। हल्द्वानी शहर में मेडिकल स्टोरों में दवाओं को स्टाॅक करने और ऑक्सिमीटर की कालाबाजारी को लेकर छापेमारी की।
सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ कई मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी दवाओं का स्टॉक और ऑक्सिमीटर को ओवर रेट करने की शिकायतें मिल रही हैं, जिसके बाद यह सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कहा कि भी जो भी व्यक्ति ले जायेगा, उसका नाम और नम्बर नोट करना होगा। साथ ही मेडिकल स्टोर संचालक को इस बात की भी सख्त हिदायद दी गई कि दवाओं की कालाबाजारी करने पर आपदा अधिनियम एक्ट में कार्रवाई की जाएगी।