देहरादून: कोरोना का कहर भले ही कम हो गया हो, लेकिन नए मामले के आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नऐ मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वन विकास निगम कार्यालय के 17 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। कुछ दिनों पहले अधिकारी पाॅजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट किया गया।
बताया जा रहा है कि हाल ही में वन विकास निगम के एमडी विनोद सिंघल कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। जांच में यह बात सामने आई है कि वन विकास निगम के एमडी समेत ज्यादातर कर्मी एसिम्प्टोमैटिक हैं। 17 कर्मखरियों के पाॅजिटिव आने के बाद अन्य कर्मियों की भी कोरोना जांच कराने की तैयारी है। फिलहाल, वन निगम के कार्यालय को बंद कर दिया गया है। कार्यालय में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है।