हल्द्वानी: पुलिस ने एक युवक को सूरत से गिरफ्तार किया था। स्कूटी बेचकर लोगों के साथ ठगी करता था। खुद को आर्मी वाला बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। उसको लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला कि लोगों को ठगने वाला मूल रूप से ऑटो चालक है। उसका आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। पिछले 10 महीनों के भीतर उसके खाते से एक करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है।
ऐसे में पुलिस ने बैंक से जिन खातों में ट्रांजेक्शन हुआ उनकी जांच शुरू कर दी है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पकड़े गये ठग के पास 3 ऑटो हैं. ंअजमेर का रहने वाला रणजीत ऑटो चलाने के साथ-साथ ठगी का काम भी करता है। इसके कई अन्य साथी भी हैं। उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल आरोपी ने अभी तक हल्द्वानी से एक व्यक्ति के साथ ठगी करने की बात स्वीकार की है, लेकिन जांच पड़ताल में पता चला है कि कई राज्यों के लोगों से ऑनलाइन 1 करोड़ से ऊपर की ठगी की गई है।
पुलिस जांच में सामने आया है कि मई 2021 में रणजीत के खाते से करीब 30 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ है। जबकि सितंबर 2020 से मई 2021 तक करीब एक करोड़ के आसपास का ट्रांजेक्शन हुआ है। रणजीत ने जनवरी में हल्द्वानी के रहने वाले शुभम सिंह से आर्मी का जवान बनकर अपनी स्कूटी को ओएलएक्स पर बेच रहा था। आरोपी द्वारा अपने प्रोफाइल में आर्मी का ड्रेस पहना हुआ दिखाया गया था। अपना ट्रांसफर देहरादून से जम्मू-कश्मीर होने का हवाला देकर स्कूटी बेचना चाह रहा था। आरोपी रणजीत के झांसे में आकर शुभम ने ₹4700 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया था।