देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार पांच हजार और उसके आसपास नए मामले आ रहे हैं। आज भी 5058 नए मामले आए हैं। मौत का आंकड़ा लगातार डरा रहा है। आज भी कोरोना ने 67 लोगों की जान ले ली। अब तक कोरोना से 2213 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का कुल आंकड़ा 156859 पहुंच चुका है।
लगातार सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं। आज भी राजधानी में 2034 नए मामले सामले आए हैं। हरिद्वार जिले में भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में कोरोना के आज 1002 नए केस आए हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 135, बागेश्वर 29, चमोली 97, चंपावत 104, नैनीताल767, पौड़ी 323, पिथौरागढ़ 88, रुद्रप्रयाग 64, टिहरी 87, ऊधमसिंह नगर 283 और उत्तरकाशी जिले में 45 नए मामले सामने आए हैं।