ऋषिकेश: ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग-58 पर शनिवार देर रात नरकोटा के पास पहाड़ी से मलबा जेसीबी मशीन और चालक पर गिर गया, जिससे जेसीबी और चालक पहाड़ी से नीचे गिर गए। जेसीबी पहाड़ी पर अटक गई। घटना में चालक को गंभीर चोट आई हैं।
चालक को आपदा प्रबंधन, एसडीआरएफ एवं पुलिस की रेस्क्यू टीम ने ढूंढ खोज करने के बाद चालक को खाई से बाहरं चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चालक का उपचार चल रहा है।
मलबा आने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 58 नरकोटा के पास बंद हो गया है। जेसीबी मशीन मार्ग खोलने के कार्य में लगी हुई है। राष्ट्रीय राजमार्ग 107 रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग यातायात हेतु खुला है।रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम साफ है।