किच्छा : बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे युवाओं के साथ हादसा हो गया। किच्छा में एक बाइक ट्रक में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार एक युवक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया है।
बरेली के युवकों का ग्रुप नैनीताल घूमने के लिए जा रहा था। चार बाइक पर करीब आठ युवक सवार थे। ऊधमसिंहनगर जिले में पुलभट्टा थाने को पार करने के बाद एक लकड़ी के ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बुलेट बाइक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे इमरान (25) पीछे बैठा साथी जाहिद निवासी श्यामतगंज बरेली भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोनों को पुलिस ने सीएचसी किच्छा में भर्ती करवाया, जहा चिकित्सको ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। एसओ पुलभट्टा विनोद जोशी ने बताया इमरान के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। लोगों की मानें तो दोनों बाइक काफी तेजी से चला रहे थे और खुद ही ट्रक से जा टकराए।