रुड़की: रुड़की बस अड्डे में जॉइन्ट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने मंगलौर बस स्टैंड पर छापेमार कार्रवाई की। उन्होंने यहां से अवैध रूप से स्टोर किये गए डीजल को जब्त किया है। दुकान को भी सील कर दिया गया है। मंगलौर में एक व्यापारी द्वारा काफी समय से तेल का अवैध कारोबार किया जा रहा था।
इसके चलते मुखबिर की सूचना पर जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने अचानक व्यापारी की दुकान पर छापा मार कर कई सौ लीटर डीजल का भंडारण बरामद किया है। व्यापारी द्वारा यह डीजल जमीन में टैंक गाड़कर स्टोर किया गया था। फिलहाल जॉइन्ट मजिस्ट्रेट ने दुकान को सील कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।