नैनीताल : कोरोना का कहर भले ही कुछ कम होने लगा हो, लेकिन ब्लैक फंगस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिये है। आलम यह है कि गढ़वाल से कुमाऊं तक ब्लैक फंगस के एक के बाद एक नए मामले सामने आ हैं। अब तक एम्स में 61 मरीजों को भर्ती किया गया था। आज हल्द्वानी और रुड़की में दो और मामले सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। सरकार भी इसको लेकर चिंतित है।
कुमाऊं में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। ब्लैक फंगस का मरीज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती है, जिसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि मरीज की हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। एसीएमओ डॉ. रश्मि पंत के मुताबिक हर मरीज पर स्वास्थ विभाग की कड़ी नजर है। क्योंकि मरीजांे का नोटिफिकेशन करना बहुत जरूरी है। ब्लैक फंगस से जुड़े इन्जेक्शन की डिमांड स्वास्थ महानिदेशक को भेजी गई है। साथ ही ब्लैक फंगस के 20 इंजेक्शन सुशीला तिवारी अस्पताल को उपलब्ध करा दिये गये हैं।