रुड़की: पुहाना में नकली सीमेंट बनाने की एक कंपनी का भंडाफोड़ किया है। जिसमें दो कर्मियों को मौके से हिरासत में लिया गया। वहीं, फेक्ट्री का मालिक मोके से फरार हो गया। भगवानपुर थाना क्षेत्र के गांव पुहाना में भगवानपुर और गंग नहर रुड़की पुलिस ने भारी फोर्स के साथ छापेमारी की।
पुलिस को सूचना मिली थी कि अल्ट्राटेक सीमेंट के कट्टों में मिलावटी सीमेंट पैक कर बेचा जा रहा है। छापेमारी के दौरान मजदूरों को मौके से गिरफ्तार किया गया। मौके से 100 कट्टे सीमेंट से भरे और भारी तादाद में अल्ट्रा टेक के कट्टे बरामद किए हैं।
कंपनी का मालिक मोके से फरार हो गया। कम्पनी के मालिक के बैनर भाजपा नेता के साथ क्षेत्र में लगे होने से आरोपी मालिक के राजनीतिक संरक्षण होने की चर्चाएं भी पूरे जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि वह भाजपा से जुड़ा हुआ है। शहर में उसके पास्टर भी लगे हुए हैं।