कोटद्वार: राज्य में हादसों को सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार एक के बाद एक हादसों की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं। कोटद्वार में बुधवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हो गया। जिसकी जानकारी गुरुवार सुबह मिली। हादसे में मैक्स सवार तीन लोगों की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम बड़ेथखाल के पास मैक्स वाहन गहरी खाई में गिर गया। जिसमें ड्राइवर समेत अन्य दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा ऋषिकेश-सिलोगी मोटरमार्ग पर हुआ।
बताया गया कि मृतक सतपाल सिंह, कमल सिंह और राहुल सिंह अमोला ढाबू के रहने वाले थे। गुरुवार को लोगों की सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला। तीनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।