रुद्रपुर: उत्तराखंड एसटीएफ लगातार बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है। कई अपराधियों को अब तक पकड़ा जा चुका है। साइबर क्राइम से लेकर अन्य मामलों में एसटीएफ ने पिछले कुछ समय में शानदार काम किया है। अब एसफीएफ ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। ऊधमसिंह नगर जिले में अवैध हथियरों के सप्लायर को गिरफ्तार किया है।
स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध हथियार डीलर के विरुद्ध एक और बडी कार्यवाही करते हुए देशी हथियारों के साथ पीलीभीत के हथियार डीलर को ऊधमसिंहनगर के पुलभट्टा इलाके से गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को इलाके में अवैध हथियारों की सप्लाई की सूचना मिली थी, जिस पर छापेमारी की की गई। इस दौरान एक अंतरराज्जीय हथियार तस्कर से 6 अवैध हथियार बरामद किए हैं।