- Advertisement -
रामनगर: रामनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 2 दिन पहले हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार कोसी नदी के किनारे चंद्रसेन की हत्या के आरोप में अभियुक्त सौरव चन्द्रा को गिरफ्तार किया, उसने पूछताछ के दौरान अपने जुर्म का इकबाल कर दिया है। गिरफ्तार कर घटना के संबंध में पूछताछ की गयी।
जिसमें उसने बताया कि उसका बाबा (चंद्रसेन कश्यप) के यहां लगभग 2 साल से आना-जाना था, अभियुक्त गांजा पीने का आदि है। घटना के दिन दिनांक 30 मई को अभियुक्त सौरव चन्द्रा की चांद बाबा से चिलम पीने को लेकर बहस हो गई थी।
उसके बाद घटना के समय चांद बाबा के पास चिलम पीने के लिये गया। चिलम मांगने पर बाबा ने उसे चिलम नहीं दी, गाली भी, जिससे गुस्से में आकर उसने बगल से पत्थर ऊठाकर चंद्रेसेन कश्यप (चांद बाबा) के सिर में मार दिया, जिससे मौके पर ही चांद बाबा की मौम हो गई थी।