सितारगंज: यूक्रेन में मेडिकल स्टूडेंट्स के साथ ही एमबीए करने सूक्रेन गए युवक भी फंसे हुए हैं। सितारगंज निवासी अजहर मलिक भी एमबीए करने यूक्रेन गए थे, लेकिन युद्ध छिड़ने के बाद वो वहीं फंस गए। किसी तरह यूक्रेन से पोलैंड की सीमा तक तो पहुंच गए, लेकिन अब वहां से उनको बॉर्डर पार नहीं करने दिया जा रहा है।
अजहर ने एक वीडियो भेजा है, जिसमें वो बता रहे हैं कि कितनी संख्या में भारतीय छात्र पोलैंड बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। बच्चों के परिजन उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। सितारगंज के वार्ड नं-12 निवासी अतहर मलिक ने यूक्रेन में पढ़ रहे पुत्र अजहर मलिक को सकुशल घर वापसी को लेकर सरकार से गुहार लगाई है। अतहर मलिक ने बताया कि मालिक यूक्रेन में एमबीए की शिक्षा लेने 12 अप्रैल 2021 से यूक्रेन में रह रहे थे।
वीडियो में अजहर मलिक ने खुद को यूक्रेन से लगे पोलैंड बॉर्डर पर बताया है। साथ ही 39 सेकंड की वीडियो में कहा है कि पोलैंड बॉर्डर पर सैकड़ों की संख्या में इंडिया के छात्र छात्रा मौजूद हैं। सितारगंज निवासी अजहर मलिक अपनी वीडियो में बता रहे हैं कि पोलैंड बॉर्डर से क्लीयरेंस नहीं मिल पा रही है, जिस कारण सभी छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।