हरिद्वार: कनखल स्थित शंकराचार्य मठ में रविवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद से भेंट करने के लिए पहुंचे। मठ पहुंचकर अखिलेश सीधे स्वामी स्वरूपानंद के कक्ष में गए। इससे पहले उन्होंने अविमुक्तानंद सरस्वती से भी मुलाकात की। यूपी के पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर सवाल खड़े किए हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार बनने जा रही है। लोग भाजपा की सच्चाई को जानते हैं। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यूपी में लगातार कोरोना की रफ्तार बढ़ रही है और सीएम स्टार प्रचारक बनकर चुनाव प्रचार में जुटें हैं। राज्य में कोरोना से स्थिति खराब हो रही है। लोग परेशान हैं।