हल्द्वानी : रुद्रपुर में आज आयोजित हुई किसान महापंचायत को लेकर सांसद अजय भट्ट ने दो टूक शब्दों में कहा की किसान हमारे हैं और हम किसानों के। किसानों और सरकार के बीच में जो भी गलतफहमियां हैं, उनको जल्द दूर कर लिया जाएगा। क्योंकि प्रधानमंत्री ने भी साफ कह दिया है कि जब भी किसान चाहें वह बात कर सकते हैं।
इसलिए किसानों से नाराजगी होने का कोई सवाल ही नहीं उठता। देवभूमि में जो भी आता है उसका स्वागत है और वह हमेशा किसानों के हितैषी रहे हैं। लिहाजा सरकार और किसानों के बीच चली आ रही गलतफहमी जल्द दूर हो जाएगी। उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया। अजय भट्ट ने कहा कि कांग्रेस और दूसरे दल किसानों को भटकाने और भड़काने का काम कर रहे हैं।