बाजपुर: ऊधमसिंह नगर जिल में बाजुर के दो अस्पतालों को सीएमओ के आदेश के बाद बंद कर दिया गया है। सीएमओ डॉक्टर जीएस पंचपाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इन अस्पतालों में डाॅक्टर तैनात नहीं था, बावजूद ये मरीजों को भर्ती कर रहे थे।
सीएमओ को संजीवन नर्सिंग होम और मैक्स और संजीवनी अस्पताल में डाॅक्टर नहीं होने के बाद भी मरीजों को भर्ती करने की शिकायत मिली थी। सीएमओ डॉ, जीएस पंचपाल ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बाजपुर में चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बाजपुर के मैक्स हॉस्पिटल और संजीवनी अस्पताल को सील कर दिया है। मैक्स में भर्ती किए गए मरीज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएमओ ने बताया कि अस्पतालों की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते कार्रवाई की गई है।