हल्द्वानी: रामपुर रोड स्थित जीतपुर नेगी में आज सुबह एक परचून की दुकान में भीषण आग लगने से परचून की दुकान जलकर पूरी तरफ से खाक हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया बताया जा रहा है कि आग लगने के चलते दुकान का लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि दुकान स्वामी शेखर राम दुकान बंद कर अपने घर में चले गए थे इस दौरान दुकान में आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने दी। आग की लपट इतनी भयंकर थी कि लोग आग को काबू में नहीं कर पाये और देखते ही देखते पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना प्रतीत हो रहा है।