हरिद्वार रू धर्मनगरी हरिद्वार में शराब का अवैध कोरोबार खूब चल रहा है। इस अवैध कोरोबार को रोकने के लिए पुलिस भी लगातार काम कर रही है। एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि हरिद्वार में शराब बिक्री पर पाबंदी के बावजूद लगातार शराब तस्कर शराब बेचते रहते हैं। इस अभियान के तहत जुआ, सट्टा, अवैध शराब तस्कारों के खिलाफ कार्रवाई में लगातार सफलता मिल रही है। पुलिस ने 1 लाख 40 हजार की नकदी के साथ सट्टेबाज को भी गिरफ्तार किया है।