देहरादून: साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है। किराया देने के नाम पर खुद को सैन्य अधिकारी बताते हुए ऋषिकेश के एक व्यक्ति के बैंक खाते से 40 हजार रुपये पार कर दिए।
पुलिस के अनुसार ऋषिकेश निवासी पीड़ित ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर मकान को किराये पर देने के लिए विज्ञापन पोस्ट किया था। इसके बाद एक शख्स ने उन्हें फोन कर खुद को सैन्य अधिकारी बताया और मकान किराये पर लेने की बात कही।
उसने अग्रिम किराया देने की बात कहकर बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली और खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने बताया कि उक्त धनराशि एचडीएफसी बैंक के खाते में ट्रांसफर की गई थी। उक्त खाते को फ्रीज करा दिया गया है।